ब्रेकिंग न्यूज लेटेस्ट हिंदी: उत्तर प्रदेश : पति-पत्नी के बिस्तर पर आई नागिन। नागिन डसी हुई मौत।





🔺उत्तर प्रदेश के महोबा में एक नागिन ने हंसते खेलते परिवार में मातम पसार दिया

 🔺बिस्तर पर सो रहे पति-पत्नी के बीच अचानक आई नागिन ने पत्नी को डस कर उसकी जान ले ली. 

Credit _ABPnews


🔺सुबह तड़के जब पति की आंख खुली तो पास में नागिन और पत्नी को तड़पता देख उसके होश उड़ गए. वह समझ नहीं पाया कि आखिरकार नागिन ने उसकी ही पत्नी को क्यों काटा. 

🔺पत्नी को अस्पताल लेकर पहुंचा जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. यह मामला टीकामऊ गांव का है. 

🔺जहां रहने वाला प्रमोद अपनी 28 वर्षीय पत्नी पुष्पा के साथ हंसी खुशी अपना जीवन व्यतीत कर रहा था, लेकिन बीती रात उसकी जिंदगी में एक नागिन के दखल से परिवार की खुशियां तहस-नहस हो गई.




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ